रामनगर: रामनगर में कुछ पर्यटकों ने सीपीयू दारोगा और सिपाही के साथ जमकर गालीगलौच की। सीपीयू हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरा एक कार में कार चला रहा व्यक्ति बच्चे को गोद में बिठाकर कार चला रहा था। इस सीपीयू ने उनको रोका तो वो सीपीयू पर भड़क गए और महिला गृहमंत्रालय में अधिकारी होने की धमकी देने लेगी। इतना ही नहीं सीपीयू के साथ अभद्रता कर गंदी-गंदी गालियां तक दे डाली।
वाहन चेकिंग कर रही सीपीयू के साथ एक महिला और उसके बेटे-बहु ने अभद्रता कर दी। हाईवे पर काफी देर तक ये तीनों सीपीयू टीम से उलझते रहे और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे। सीपीयू ने रानीखेत रोड पर आमडंडा के पास गर्जिया रोड पर ड्राईविंग सीट पर डेढ़ साल के बच्चे को गोद मे बैठा कर कार चलाने पर एक कार को रोका था।
कार रोके जाने पर कार में बैठी महिला और उसके बेटा-बहु को यह नागवार लगा। एक महिला खुद को गृह मंत्रालय की अधिकारी बता कर सीपीयू को धमकी देने लगी कि उनकी कार रोकने की हिम्मत कैसे हुई। तीनों सीपीयू दरोगा विकास रावत के हाथ से चालान बुक छिनने लगे और फिर खुद ही जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि बदतमीजी कर रहे हो।