UttarakhandBig NewsPauri Garhwal

लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो यात्री लापता हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लापता यात्रियों की तलाश जारी है।

पर्यटकों की कार खाई में गिरी

घटना मंगलवार रात की है। कार दुगड्डा की ओर से कोटद्वार की तरफ आ रही थी। सड़क पर कीचड़ होने के कारण कार सिद्धबली मंदिर और लालपुल के बीच अनियंत्रित होकर खोह नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में पांच यात्री सवार थे। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक कार से छिटक कर बाहर जा गिरा था। जिसे हल्की चोट आई है।

एक पर्यटक की मौके पर मौत

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक सर्च अभियान चलाकर एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। कार से छिटक कर घायल हुए युवक और रेस्क्यू किए गए युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं दो युवक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जिन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।

दो यात्रियों की तलाश जारी

जानकारी के मुताबिक सूचना पाकर कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसके अलावा दो यात्रियों की तलाश जारी है।

घूमने आए यात्रियों की पहचान

मृतक युवक की पहचान इशरार निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। जबकि सीम निवासी बिजनौर और शहाबुद्दीन निवासी बिजनौर अभी भी लापता चल रहे हैं। वहीं बसी कीरतपुर निवासी बिजनौर और साहिल निवासी घायल बताए जा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button