National : ऐसी गर्मी की पिघल गई मोमबत्तियां भी...मौसम विभाग का रेड अलर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऐसी गर्मी की पिघल गई मोमबत्तियां भी…मौसम विभाग का रेड अलर्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukउत्तराखंड सहित देश के कई राज्य के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, दिन के समय लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है क्योंकि दिन में इतनी गर्म हवा चल रही है कि कइयों को चक्कर भी आ गए. बात करें देहरादून, हरिद्वार की तो इन दिनों रिकॉर्ड तो़ड़ गर्मी दर्ज की गई है.

वहीं रेगिस्तान के नाम से फेमस राजस्थान के मैदानी इलाकों में दिन में पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है और अगले दो तीन दिन और प्रदेशभर में आसमान से आग बरसने और लू का दौर चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी इलाकों में बने उच्च वायुदाब क्षेत्र के असर से नौ तपामें पूरे प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है।

20 मिनट में पिघली मोमबत्तियां

वहीं अगर बात करें सीकर की तो वहां तो इतनी गर्मी पड़ रही है कि मोमबत्तियों जमीन में रखने पर 20 मिनट में वो पिघल गई. यहां 1 हफ्ते से पारा 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है। पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू के असर से भट्टी की तरह तप रहा है। भीषण गर्मी ने रेकॉर्ड तोडऩे शुरू कर दिए हैं।

वहीं राजस्थान में मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए प्रदेश के 27 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिन ऑरेंज अलर्ट रहेगा। चूरू में भी 48.5 डिग्री पारा रहा। यहां भी पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया। 2018 में 47.6 डिग्री पारा था। चूरू के सुजानगढ़ में गर्मी से एक चरवाहे की मौत की खबर है।

Share This Article