Highlight : रामनगर से देघाट जा रही बस पलटी, करीब 20 लोग थे सवार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनगर से देघाट जा रही बस पलटी, करीब 20 लोग थे सवार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukरामनगर: रामनगर से देघाट जा रही कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स (केएमओ) की बस टोटाम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गनीतम रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। बस के ब्रेक भी ठकी से नहीं लग रहे थे। बस चालक ने बस को पहाड़ी की ओर खड़े रास्ते पर चढ़ा दिया, जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। बस सवार लोगों को आसपास के कुछ लोगों ने बाहर निकला। हालांकि बस के पलटने की सही जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

Share This Article