इटली की 55 साल की वैलेंटिना ने ऋषिकेश में बापूग्राम के रहने वाले 25 साल के नावेद से कोर्ट मैरिज कर ली। वैलेंटिना और नावेद पिछले दो साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। वैलेंटिना ऋषिकेश घूमने के लिए आई थीं। इस नावेद से मिलने के बाद वो धीरे-धीरे एक-दूसरे से मिलने लगे। नावेद का नवोद का कहना है कि मेरी उम्र उनके मुकाबले काफी कम है, लेकिन उनसे जो भावनात्मक संबल मिला वह मेरी पूंजी है।
नावेद ने वैलेंटिना को दोस्त के रूप में काफी जिंदादिल बताया। कहा कि नावेद ने अंग्रेजी बोलनी भी सीख ली है। इस काम में उनकी वैलेंटिना ने ने उसकी मदद की। वैलेंटिना अभी हिंदी नहीं सीख पाई हैं। उनका मानना है कि जब उन्होंने हिंदुस्तान को अपना लिया है तो हिंदी भी जल्द ही सीख लेंगी। भारतीय संस्कृति से प्रभावित वैलेंटिना सरकारी कार्य प्रणाली से खासा खफा हैं।