highlightTehri Garhwal

नागालैंड से उत्तराखंड लाया गया शहीद का पार्थिव शरीर, कैबिनेट मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

devbhoomi news

टिहरी : 5 दिसंबर को नागालैंड में हुए हमले में टिहरी का लाल शहीद हो गया था। इस हमले में 10 नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है। वहीं बता दें कि आज शहीद हुए टिहरी गढ़वाल निवासी गौतल लाल का पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट लाया गया। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वीर शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आपको बता दें कि नागालैंड में हुए आतंकी हमले में पैराशूट रेजीमेंट की 21 वीं बटालियन के जवान गौतम लाल ग्राम नौलि जिला टिहरी गढ़वाल के जवान शहीद हो गए थे। आज उनका पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया, जहां से सेना द्वारा उनका पार्थिक शरीर ऋषिकेश एम्स की मोर्चरी में रखा गया वहीं अब कल सुबह जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Back to top button