देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री रहे दिवंगत प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गया है। उनके पार्थिव शरीर को करीब 40 मिनट तक अंतिम दर्शनों के लिए एसडीआरएफ भवन में रखा गया है। उनको श्रद्धांजलि देने सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम बड़े नेता पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और कई विधायक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं। इसके बाद विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ लेजाया जाएगा, जहां उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी।
वित्त मंत्री प्रकाश पंत के अंतिम दर्शनों के लिए लोग पिथौरागढ़ के देवीसिंह मैदान में पहुंचने लगे हैं। पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी समेत कुमाऊं मंडल के कई बड़े नेता वहां पहुंच चुके हैं। अपने चहेते नेता को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग भी वहां पहुंच रहे हैं। अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर से लेकर नैनीताल तक से लोग राजनीति के प्रकाश को श्रद्धांजलि देने उमड़ रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत भी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। उनके अलावा कई दूसरे कांग्रेस नेता भी प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने के लिए देवीसिंह मैदान में पहुंच चुके हैं। वहां उनको