बात करें भाजपा के तीरथ सिंह रावत की तो रामनगर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पौड़ी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तीरथ सिंह रावत का कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया. वही पत्रकारों से मुलाकात करते हुए प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कांग्रेस अपने खात्मे की कगार पर है और इस लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा.
वहीं तीरथ सिंह रावत ने भुवन चंद्र खंडूरी के सवाल पर कहा कि भुवन चंद्र खंडूरी का आशीर्वाद मेरे साथ हैं और उन्होंने खुद इस बात को कहा है कि जब तक मैं हूं पार्टी में रहूंगा और पार्टी छोड़कर नहीं जाऊंगा तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यह चुनाव विकास के मुद्दे पर हो रहा है और मैं इन्हीं सब को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं और जनता विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर हमें चुनेगी जनता चाहती है कि इस बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने ,