Big News : जम्मू कश्मीर में राष्ट्रगान का फिर अपमान, सम्मान में खड़े नहीं हुए भाजपा के बड़े नेता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जम्मू कश्मीर में राष्ट्रगान का फिर अपमान, सम्मान में खड़े नहीं हुए भाजपा के बड़े नेता

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukहम सबके लिए राष्ट्र, राष्ट्र का मान-सम्मान, ईमान सबसे पहले हैं. देश की रक्षा के खातिर कई जवानों ने शहादत दी है और हम देश की, देश के जवानों की, राष्ट्र ध्वज की और राष्ट्रगान सहित देश से जुड़े हर चीज का सम्मान करते हैं लेकिन कश्मीर में बीते दिन देश के राष्ट्रगान जन-गण-मन का अपमान किया और ये अपमान किसी ओर ने नहीं बल्कि देश की बागडोर संभालने वाले नेता ने किया.

दरअसल जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बीते दिन भाजपा युवा मोर्चा की मेगा ज्वाइनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई कश्मीरी युवा भाजपा में शामिल हुए. आपको बता दें इस कार्यक्रम में आरजे़ी के स्टेट हेड महराजुदीन गनाई के साथ आरजेडी की राज्य इकाई के लगभग सभी सदस्यों और कई पंचायती सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा.

लेकिन कार्यक्रम के दौरान र राष्ट्रगान का अपमान किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रगान के समय कुछ भाजपा नेता और कार्यकर्ता खड़े हुए लेकिन पीछे के अधिकतर कार्यकर्ता बैठे ही रहे। और खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव यहां पहुंचे थे।

Share This Article