किच्छा : किच्छा से बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने एक बयान जारी करते हुए अपने ही सरकार के विधायक पर हमला किया जिससे कहा जा रहा है कि सरकार के विधायकों में जरुर कहीं न कहीं एक दूसरे के लिए मन में खटास है.
जी हां किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने टोल टैक्स को लेकर चल रहे विवाद पर अपना पक्ष रखा. गदरपुर में पत्रकारों से मुलाकात के दौरान विधायक ने कहा कि हम विधायकगण कानून बनाने वाले लोग हैं और कानून का पालन हमें करना ही चाहिए…उन्होंने कहा कि जनता किसी टोल टैक्स के खिलाफ नहीं है और न ही पक्ष में है. बीजेपी विधायक ने कहा कि जनता की सिर्फ यही मांग है कि जो निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने जानकारी देेते हुए बताया कि यह मामला हाई कोर्ट में चल रहा था जिसको हाईकोर्ट ने टोल टैक्स को उचित बताया था.
विधायक से किया बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने अनुरोध
किच्छा विधायक ने अपने ही पार्टी के रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल के लिए कहा कि विधायक ने कानून अपने हाथ में लिया है. उन्होंने विधायक ठुकराल से अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें कानून अपने हाथ में ना लेकर हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहिए.