गडकरी ने कहा कि पांच साल में किए गए कार्यों के आधार पर जनता हमें वोट देगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मोदी जी फिर से पीएम बनेंगे। भाजपा सरकार ने आर्थिक और सामाजिक सुधारों की दिशा में बड़े काम किए। केंद्र सरकार ने कई योजनाओं के जरिए जनता को लाभ पहुंचाने में सफलता हासिल की।
लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सवालों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ओडिशा और बंगाल में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगीं। यूपी में भी बड़े पैमाने पर बीजेपी को समर्थन मिल रहा है। हालांकि उन्होंने यूपी को लेकर वैसा दावा नहीं किया, जैसा उनकी पार्टी करती आ रही है। गठबंधन के सवाल पर कहा कि कभी इंदिरा गांधी के खिलाफ कई दल एक साथ आए थे, लेकिन इंदिरा गांधी फिर भी चुनाव जीत गईं थी।