देहरादून,संवाददाता-यूकेडी ने भाजपा के प्रचार में लगे पोस्टर्स और बैनर को लेकर सवाल उठाएं है। इस मसले को लेकर यूकेडी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। दरअसल यूकेडी ने भाजपा के उन पोस्टर्स को लेकर सवाल उठाए हैं, जिनमें भाजपा का स्लोगन है कि उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया है मोदी जी सवारेंगें। यूकेडी के केन्द्रीय मीडिया सचिव संजीव क्षेत्री ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि, उत्तराखंड को भाजपा ने नहीं यूकेडी ने बनाया है, कांग्रेस भाजपा ने सिर्फ राज्य को लूटने का काम किया है।