रोहित नशे के हालत में आए थे घर
लेकिन अभी भी एक सवाल रोहित के परिवार समेत लोगों के मन में खटक रही है कि जो खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है आखिर इसमे किसका हाथ है. ये बात जानने के लिए जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम रोहति के घर पहुंची औऱ सीसीटीवी फुटेज छानने के बाद ये साफ हुआ की रोहित नशे की हालत में घर आए थे लेकिन उसके बाद किसी ने भी रोहित के घर में प्रवेश नहीं किया था और उनकी पत्नी-मां के अलावा घर में कोई नहीं था. जिससे अब घर के अंदर वालों पर शक जताया जा रहा है औऱ लगातार पूछताछ की जा रही है.
रोहित तिवारी के सोने के बाद किसने किया फोन चेक?
साथ ही जांच कर रही टीम ने ये भी खुलासा किया की रोहित के सोने के बाद किसी ने रोहित का फोन का लॉक खोला था…जिससे और भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या घर के अंदर ही ऐसा कुछ हुआ जिससे रोहित की मौत हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि रोहित की मौत गला दबाने(दम घुटने) से हुई है. क्राइम ब्रांच की लगातार पूछताछ कर रही है.
ससुर का बड़ा बयान
वहीं रोहित शेखर तिवारी के ससुर ने बेटी पर शक जताए जाने और उससे हो रही पूछताछ के बाद दामाद के साथ अपूर्वा के रिश्तों के बारे में खुलासा किया है। रोहित के ससुर ने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है। मेरी बेटी-दामाद के रिश्ते बहुत मधुर थे। उनके बीच न कोई तनाव था न रिश्तों में अनबन थी। मेरी बेटी ने कुछ नहीं किया है। दोनों का रिश्ता सामान्य था।
बेटा डिप्रेशन में था-मां
आपको बता दें कि पिछले साल ही रोहित की शादी हुई थी और इसी महीने उनकी शादी की सालगिरह थी. रोहित की मां का कहना है कि उनका बेटा डिप्रेशन में था और कुछ बात थी जो उसे तंग कर रही थी. रोहित कीमां ने समय आने पर नामों का खुलासा करने की भी बात कही.
क्राइम ब्रांच की टीम रोहित के घर में डेरा डाले है औऱ लगातार सख्ताई से पूछताछ कर रही है…रोहित तिवारी की मौत का राज खुलने का सबको बेसब्री से इंतजार है.