काशीपुर। शहर के कुंडेश्वरी रोड स्थित आनंद होम्स में एक बैंक ऑफिसर ने संदिग्ध परिस्थितिे में पांच मंजिला छत से कूद कर खुदकुशी कर ली। वहां से निकल रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ऑफिसर पंजाब नैशनल बैंक में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि ऑफिसर काशीपुर में अकेले रहता था और परिवार देहरादून। मृतक का नाम शैलेन्द्र बताया जा रहा है।