Chamoli : उत्तराखंड-श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा की तैयरियों के लिए सेना ने किया निरीक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड-श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा की तैयरियों के लिए सेना ने किया निरीक्षण

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा की तैयरियों के मद्देनज़र रविवार को भारतीय सेना की 418 इंडिपेंडेंट एंजिनीर्ज़ के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल आर एस पुण्डीर के निर्देशानुसर सूबेदार मेजर नेकचंद ने अपनी टुकड़ी के साथ श्री हेमकुण्ट साहिब तक निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों ने पाया की वहां बर्फ़ अधिक है इसलिए इस वर्ष बर्फ़ हटाने एवम रास्ता पैदल यात्रा के लिए सुगम बनाने के लिए अधिक जवान और अधिक समय की आवश्यकता होगी। सेना के ऑफिसर ने कहा कि रास्ते को साफ करने के लिए व्यवस्था कर ली जाएगी।

जानकारी दी कि अप्रैल महीने के पहले हफ्ते के बाद से किसी समय भी यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। श्री हेमकुण्ट साहिब ट्रस्ट के सेवादार तथा लाँगरी भी गोविंद घाट पहुँच जाएँगे तथा फ़ौज के रहने का इंतज़ाम घाघरिया में करेंगे। ट्रस्ट द्वारा भी April में ही सभी से विचार विमर्श कर यात्रा खोलने की तिथि का एलान कर दिया जाएगा।

Share This Article