रुड़की- सरकारे भले ही लाख दावे करती हो कि प्रदेश में जमी भ्रष्टाचार और मुनाफाखोरी की गहरी जड़ो को उखाड़ फकेगी. लेकिन रुड़की में इसके विपरीत एक मामला सामने आया है जहां शराब की लगभग सभी दुकानों पर दिन हो या रात शराब की बोतलों पर प्रिंट रेट से अधिक दामों पर ग्राहकों से शराब दुकानदार वसूलते है। यदि ग्राहक एमआरपी से अधिक रुपये देने से मना करते है, तो ये दुकानदार उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए शराब देने से मना करते है।
इन शराब ठेकेदारों को शासन-प्रशासन किसी का भी खौफ नहीं है. ये वीडियो रुड़की का है जहां ग्राहक को शराब का अधिक दाम बताया जा रहा है. ग्राहक ने बोतल में प्रिंट एसआरपी पर ही शराब की बोतल देने को कहा लेकिन दुकानदार ने मना करते हुए प्रिंट रेट से 15 रुपये अधिक दाम वसूले.
वहीं इस पूरे मामले पर जब जॉइंट मजिस्ट्रेट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में पहली बार आया है वो खुद इस मामले की तहकीकात करेगी। और यदि किसी भी दुकान पर प्रिंटिंग रेट से अधिक रेट पर बेची जा रही होगी तो उन ठेकेदारों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।