रुड़की- रुड़की में भारतीय किसान यूनियन ने रेलवे पर किसानों से धोखा करने का आरोप लगाया है. भाकियू किसान नेता पदम रोड़ का कहना है कि रेलवे ने धोखे के साथ किसानों की जमीन पर कब्जा किया है. दरअसल क्षेत्र के चार गाँवों के किसानों उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया और न ही वादे के मुताबिक परिवार के सदस्य को नौकरी दी गई. है इसलिए अब किसानों की मांगों को लेकर भाकियू किसान यूनियन 29 मई को महापंचायत करने का ऐलान किया.
रुड़की के प्रशासननिक भवन में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि सन 2009 में रुड़की देबवन्द रेलवे लाईन के लिए रहीमपुर, पनियाला, पनियाली और भिस्तीपुर, के किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई थी और किसानों से वादा किया गया था कि उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी जिसका एग्रीमेंट भी किसानों के पास है। लेकिन अब रेलवे विभाग किसानों को किये हुए वादों को पूरा नहीं कर रहा है और दो लाख 67 हजार रुपए बीघा के हिसाब से मुआवजा दे रहे हैं. जबकि बाकी गांव के लोगों को 24 लाख के हिसाब से मुआवजा दिया गया है..
भाकियू जिलाध्यक्ष संजीव कुशवाह ने कहा कि 28 मई तक अगर रेलवे विभाग किसानों की मांगो को पूरा नहीं करता तो 29 मई को निर्माणाधीन रेलवे लाईन पर भाकियू किसान यूनियन महापंचायत करेगा.