रूड़की। नोटबंदी के फैसले को करीब तीन सप्ताह हो चुके हैं। लेकिन अभी तक लोगों की मुश्किलें थमती हुई नहीं दिख रही है। बैंकों में सुबह से शाम तक लम्बी-लम्बी कतारें लग रही है। बावजूद इसके लोगों को शाम के वक्त घर बैरंग लौटना पड़ रहा है। इन कतारों पर वृद्ध लोग भी लगने के लिए मजबीर हैं। इसी के चलते रूड़की में एक बैंक के बाहर लगी वृद्धा को चक्कर आ गया और ज़मीन पर गिर पड़ी। जिसको देखते हुए लाइन में लगे ग्राहकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बैंक प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही आक्रोशित लोगों ने बैंक कर्मियों पर नए नोटों को ब्लैक करने का आरोप लगाया। जब इस बात पर मीडिया ने बैंक प्रबंधक से बात करनी चाही तो नहीं बैक का गेट खोला गया नहीं कोई सफाई पेश की।