देहरादून: देहरादून के रेलवे स्टेशन पर सीबीआई के छापों से हड़कंप मच गया। लोग कुछ समझ ही नहीं पाए कि आखिरी ऐसी क्या वहज है कि सीबीआई को छापेमारी करनी पड़ी। दरअसल, माजरा कुछ अलग ही है। छापेमारी रेलवे को नुकासान पहुंचाने वाले अधिकारियों की चोरी पकड़ने के लिए की गई। बताया जा रहा है कि इस तरह की छापेमारी पूरे देश में चल रही है।
जानकारी के अनुसार रेवले के कई अधिकारी उनको आवंटित आवासों में नहीं रहते। बल्कि उन आवासों को किराये पर दे देते हैं। अधिकारी अपने क्वार्टर में किरायेदारों को अक्सर रख देते हैं, जिसके बदले उनसे मोटा किराया वसूलते हैं। जिसका सीधा नुकसान रेलवे को उठाना पड़ता है। और अधिकारी किराये के रूप में लाभ ले रहे हैं। पूरे मामले को लेकर सीबीआई ने पूरे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह छापेमारी की। जिसमें देहरादून की रेलवे कॉलोनी भी है। देहरादून में भी ऐसे मामले सामने आये हैं, जिनमें अधिकारियों ने उनको आवंटित किये गए आवास किरायेदारों को किराय पर दिये हैं।