Big News : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फिरौती मांगने वाला आरोपी गरिफ्तार, हॉस्पिटल मालिक से मांगे थे 20 लाख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फिरौती मांगने वाला आरोपी गरिफ्तार, हॉस्पिटल मालिक से मांगे थे 20 लाख

Yogita Bisht
2 Min Read
aaropi

बीते दिनों खानपुर में एक हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर त्रिलोक सिंह से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने फिरौती मांगने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

गोल्डी बराड़ के नाम से फिरौती मांगने वाला आरोपी गरिफ्तार

खानपुर थाना पुलिस ने बीते दिनों एक हॉस्पिटल के मालिक से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले एक शातिर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

बता दें आरोपी ने बीती 27 जून को खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में स्थित चीमा हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर त्रिलोक सिंह से व्हाट्सएप और इंटरनेट कॉलिंग कर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

जान से मारने की दी थी धमकी

आरोपी ने हॉस्पिटल के मालिक को पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसेक बाद हॉस्पिटल के मालिक ने खानपुर थाना पुलिस तभी से मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी से 11 सिम और तीन मोबाइल हुए बरामद

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शातिर आरोपी उत्तम के कब्जे से 11 सिम और 3 मोबाइल बरामद हुए हैं। जिसमें पाकिस्तान और सऊदी अरब के वर्चुअल नंबर फीड थे। जिनके माध्यम से कॉल यहां फॉरवर्ड हो रही थी।

उन्होंने बताया इस गैंग में अन्य और आरोपियों की बात प्रकाश में आई है। जिनके माध्यम से ये सब किया जा रहा था। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया शातिर आरोपी उत्तम को गिरफ्तार करने वाली टीम को उनकी ओर से 10 हजार रुपये इनाम भी दिया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।