स्कूल की छुट्टियां होने के कारण सारा दिन खेलता था घर में गेम
आपको बता दें कि कोटा में ये पहला मामला है जब किसी ने ऑनलाइन गेम के दौरान अपनी जान दी. मृतक बच्चे की पहचान कुशाल के रूप में हुई है. वह विज्ञान नगर निवासी फतेहचंद का बेटे था. इन दिनों उसके स्कूल की छुट्टियां हैं. लिहाजा वह दिनभर घर में ही रहता था. कुछ दिनों से वह मोबाइल पर कोई ऑनलाइन गेम खेल रहा था. उसी के चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
हाथों में चूड़ियां और गले में एक मंगलसूत्र पहने फांसी के फंदे पर झूला
बच्चे के परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. मंगलवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आचा तो परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा लेकिन कुशाल वहां नहीं था. उसके कमरे का बाथरूम बंद था. परिजनों दरवाजा नॉक किया लेकिन अंदर से कोई आवाज़ या प्रतिक्रिया नहीं हुई. घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया. परिजनों ने जो देखा वो हैरान रह गए. उनका बेटा कुशाल फांसी के फंदे से लटका मिला. हैरान करने वाली बात ये थी कि उसने हाथों में चूड़ियां और गले में एक मंगलसूत्र पहना हुआ था. परिजन फौरन उसे अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिछले कुछ दिनों से वह ब्लू व्हेल जैसा कोई ऑनलाइन गेम खेल रहा था-परिजन
परिजनों के मुताबिक कुशाल ने कभी इस तरह कोई चीज नहीं पहनी थी. घरवालों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह ब्लू व्हेल जैसा कोई ऑनलाइन गेम खेल रहा था. उसी की वजह से उसने आत्महत्या की है.
पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मृतक बच्चा ऑनलाइन गेम खेलता था, लेकिन वह कौन सा खेल रहा था. यह अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. तभी खुलासा होगा कि उसने गेम की वजह से आत्महत्या की या कोई और वजह थी. पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामले की छानबीन चल रही है.