देहरादून : एक बार फिर हमारी मेहनत और आपके प्यार की बदौलत खबर उत्तराखंड वेब पोर्टल नंबर वन बन गया है. और ये हो पाया सिर्फ और सिर्फ उत्तराखंड की जनता और उत्तराखंड से बाहर दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तराखंडियों की बदौलत.
बाद एक बार फिर खबर उत्तराखंड नंबर वन पर
जी हां खबर उत्तराखंड को 8 लाख से अधिक पाठकों द्वारा पढ़ा गया और 2 लाख से अधिक (201,035) नए पाठक हमारे साथ जुड़े जिन्हें पल-पल की अपडेट हम पहुंचाते हैं. वहीं इसके बाद एक बार फिर खबर उत्तराखंड नंबर वन पर आ गया है. वहीं हमारे फेसबुक पेज को 135,397 लोगों द्वारा लाइक किया गया औऱ 135,840 लोगों द्वारा फॉलो किया गया. आप सभी प्रदेशवासियों का हमें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. पिछले साल की तरह इस साल भी प्रदेशवासी खबर उत्तराखंड पर अपना विश्वास और प्यार बनाएं ऱखें औऱ हम भी राज्य के लिए जरुरी सारी खबर आप तक यूं ही निष्पक्ष पहुंचाते रहेंगे.
हमें और ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें औऱ फॉलो करें…साथ ही खबर उत्तराखंड में डाली गयी जरुरी वीडियो को देखने के लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल khabaruttarakhand को सब्सक्राइब करें.
धन्यवाद उत्तराखंड