Dehradunhighlight

धन्यवाद पाठकों : 6 लाख 52 हजार पाठकों के साथ सितम्बर में भी खबर उत्तराखंड टॉप पर

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : 6 लाख 52 हजार पाठकों के साथ सितम्बर में भी खबर उत्तराखंड एक बार फिर टॉप पर है। पाठकों का प्यार खबर उत्तराखंड के लिए बरकरार है। बता दें कि सिर्फ खबर उत्तराखंड का पोर्टल ही नहीं बल्कि खबर उत्तराखंड के यू-ट्यूब चैनल पर भी पाठकों ने प्यार बरसाया है। खबर उत्तराखंड के यू-ट्यूब चैनल को काफी व्यूज मिल रहे हैं और चैनल को सब्सक्राइब भी किया जा रहा है। खबर उत्तराखंड के यू ट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 60 हजार के पार हो चुकी है.

बात करें फेसबुक पेज की तो खबर उत्तराखंड के फेसबुक पेज को 163,815 लोगों ने लाइक किया है जबकि 179,569 लोगों ने फॉलो किया है। इस माह सितंबर में 6 लाख 52 पाठकों के साथ खबर उत्तराखंड एक बार फिर से टॉप पर आ गया है। अपनी मेहनत औऱ निष्पक्ष खबर की बदौलत पाठकों ने खबर उत्तराखंड को जो प्यार और विश्वास बरकरार रहा उसके लिए आप सभी पाठकों का धन्यवाद है। आप अपना विश्वास खबर उत्तराखंड पर यूहीं बरकरार रखें और हम भी आपके लिए निष्पक्षता से खबर प्रकाशित करते रहेंगे।

Back to top button