देहरादून। भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल ने वन विकास निगम में हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई भर्तियों को कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये मामला भाजपा ने पहले ही उठाया था। विनय गोयल ने कहा कि लालकुआं डिपों की चार दीवारी का टेंडर सवा चार करोड़ रुपए का हुआ था बाद में इस टेंडर को कैंसिल कर दोबारा से 12 करोड़ का टेंडर पास किया गया। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव से मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। विनय गोयल0 में मुख्यमंत्री के बेटे आनंद रावत पर श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के हित में चलाई जाने वाली योजना सेस के अंतर्गत ढाई सौ करोड़ रुपए को ठिकाने लगाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त और सीएस से जांच की मांग की है।