राजस्थान के भरतपुर में पुलिस की कार्यशैली पर एक घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राजस्थान पुलिस के एक थानेदार ने बुजुर्ग शख्स को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद बुजुर्ग शख्स जमीन पर गिर पड़ा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मामला रुदावल कस्बे का है, जहां करीब 3 दिन पहले एक बुजुर्ग शख्स बाजार में अपनी पत्नी के साथ किसी काम से आया था. वहीं रुदावल थाने पर तैनात सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर जगदीश सागर सड़क से गुजर रहा था और वहां किसी बात को लेकर पुलिस वाले ने बुजुर्ग व्यक्ति को रोक लिया.
सब इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग शख्स से गाली-गलौज करने लगा, जिसका जवाब बुजुर्ग दे रहा था. सब इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग व्यक्ति को जोर का थप्पड़ उसके गाल पर जड़ दिया. थप्पड़ इतना तेज था की बुजुर्ग व्यक्ति वहीं सड़क पर पड़ा का पड़ा ही रह गया. इसके अलावा वहां मोटरसाइकिल पर पुलिस वर्दी में उसी थाने का एक अन्य पुलिसकर्मी भी खड़ा था जो पूरा नजारा देख रहा था. उसने भी बुजुर्ग को बचाने की कोशिश तक नहीं की .