
Jana Nayagan OTT Release: साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ये उनके फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म होगी। इस फिल्म के बाद वो एक्टिंग से रिटायर हो रहे हैं। अगले साल जन नायकन थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। हालांकि उससे पहले ही फिल्म की ओटीटी रिलीज का खुलासा हो गया है। चलिए जानते है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।
किसने खरीदे ‘जन नायकन’ के डिजिटल राइट्स?
M9 न्यूज के मुताबिक थलापति विजय की ‘जन नायकन’ फिल्म 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसके बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर में अमेजन प्राइम वीडियो को डिजिटल पार्टनर के तौर पर बताया गया है। जिसके चलते ये बात साफ हो गई कि अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं।
‘जन नायकन’ की ओटीटी डील कितने करोड़ में हुई?
रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन प्राइम ने ‘जन नायकन’ के डिजिटल राइट्स के लिए मोटी रकम दी है। प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स 110 करोड़ रुपए में खरीदे। हालांकि इसकी मेकर्स ने पुष्टि नहीं की है।