प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर गए हुए हैं। वहां उन्होनें टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क काफी खुश है। वो लगातार पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि मैं पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन हूं।
मैं पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन हूं- मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान वो काफी खुश नजर आए। उन्होनें कहा कि मैं अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से टेस्ला जल्द भारत के लिए काम करेगा। उन्होनें कहा कि मैं पीएम मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। वहीं उन्होनें अपने ट्वीट में पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद लिखा, “आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।“
उत्तराखंड के सीएम धामी ने किया ट्वीट
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट में एलन मस्क का वीडियों ट्वीट किया है। वीडियो में मस्क कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर काफी अच्छा लगा। उन्होनें कहा कि “मैं पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन हूं।“