highlightNational

आतंकियों ने पुलिसकर्मी को किया अगवा, जवानों ने 15 मिनट में छुड़ाया

Breaking uttarakhand newsदक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के इमाम साहब इलाके में आतंकियों ने रविवार देर शाम एक पुलिसकर्मी को अगवा कर लिया। इसके बाद हरकत में आई सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और 15 मिनट में ही पुलिसकर्मी को छुड़ा लिया लेकिन आतंकी भाग निकले।

इमाम साहब इलाके में पहुंचे आतंकी पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उसे अपने साथ ले गए। उन्होंने जाते समय परिवार वालों को धमकी भी दी। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाबल के जवानों ने तत्काल आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

घेरा सख्त होता देख आतंकी अगवा पुलिसकर्मी को छोड़ भाग निकले। इससे पहले भी कुलगाम जिले में आतंकियों ने छुट्टी पर आए पुलिसकर्मी को अगवा किया था। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई कर उसे बचाया और दो आतंकियों को मार गिराया था।

 

Back to top button