highlightNational

सुरक्षाबलों की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान और आम नागरिक घायल

army

 

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान प्रायोजित आतंक घाटी में जारी है। सीमापार से पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है तो इधर, आतंकी घुसपैठ कर हमले कर रहे हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

श्रीनगर के सजगीरपोरा में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया है। दोनांें को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कायराना हरकत करने वाले आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक श्रीनगर के सजगारीपोरा इलाके के जादीबल पुलिस स्टेशन की टीम को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में पुलिस का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया, जिनका उपचार चल रहा है।

Back to top button