National

Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकी हमला, यूपी के मजदूर को मारी गोली, गैर कश्मीरियों को बना रहे निशाना

जम्मू कश्मीर में एक और आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पुलवामा में गैर कश्मीरी को निशाना बनाया है। गोली लगने से मजदूर घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

यूपी के मजदूर को मारी गोली

जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि बिजनौर निवासी प्रीतम सिंह को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी, मजदूर के हाथ में गोली लगी है। प्रीतम सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर लगातार हमले हो रहे हैं।

बड़ी संख्या में कश्मीर में कई राज्यों के मजदूर

बता दें कि कश्मीर में बड़ी संख्या में अलग-अलग जिलों में चलने वाली तमाम बड़ी परियोजनाओं में प्रवासी मजदूर काम करते हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब के मजदूर कश्मीर में सेब के बगीचों और इसकी पैकिंग में काम करते हैं। निर्माण कंपनियों के विभिन्न प्रोजेक्ट में ये काम करते हैं। यहां तक कि कश्मीर में स्थानीय स्तर पर फल-सब्जी बेचने वालों में भी इनकी बड़ी संख्या है। रेलने की योजनाओं में भी इन मजदूरों से काम लिया जाता है।

Back to top button