Big NewsUdham Singh Nagar

ISIS से जुड़े आतंकी के ऊधम सिंह नगर से है कनेक्शन, जिले में तीसरी बार पहुंची NIA

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से ISIS से जुड़े आतंकी के तार जुड़ रहे हैं। दिल्ली से गिरफ्तार तीन आतंकियों में से एक शाहनवाज के तार यूएस नगर से जुड़ रहे हैं। जिस कारण जिले में तीसरी बार एनआईए पहुंची है।

ISIS से जुड़े आतंकी के ऊधम सिंह नगर से है कनेक्शन

पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) से जुड़े पकड़े गए आतंकी शाहनवाज के तार उधम सिंह नगर से जुड़े हैं। जिस कारण एनआईए यूएस नगर पहुंची है। हालांकि NIA की टीम क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आतंकी शाहनवाज के साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पहुंची है।

दिल्ली से गिरफ्तार हुए थे तीन आतंकी

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर में दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद से तीन संदिग्ध आतंकियों मोहम्मद शाहनवाज आलम, मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अशरद वारसी को गिरफ्तार किया था। जो कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं। तीनों आतंकी देश के कई हिस्सों में रेकी कर चुके हैं। इनमें उत्तराखंड का उधम सिंह नगर भी शामिल रहा है। इसके साथ ही इनके हल्द्वानी आने की बात भी सामने आई है।

बम परीक्षण करने आए थे उधम सिंह घर

बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के किच्छा के सिरौली कलां में ये आतंकी बम परीक्षण करने आये थे। जिसकी सत्यता का फिलहाल जांच टीम पता लगा रही है। कुमाऊं एसटीएफ प्रभारी ने भी आतंकी से पूछताछ की है। आतंकी ने किच्छा आने, किराए पर कमरा लेकर रहने और बम परीक्षण की बात कही है।

हल्द्वानी जेल से भी सामने आया कनेक्शन

जनवरी में पकड़े आतंकियों का हल्द्वानी जेल से भी कनेक्शन समाने आया था। 14 जनवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी टाइगर फोर्स से जुड़े संदिग्ध आतंकी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ याकूब उर्फ कप्तान व दूसरे आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़े नौशाद अली को पकड़ा था। इनसे पूछताछ में हल्द्वानी जेल का कनेक्शन सामने आया था।

जांच में पता चला कि दोनों लंबे समय तक इस जेल में साथ रहे थे। 56 साल का नौशाद मूल रूप से दरभंगा बिहार का रहने वाला था जोकि इनका मास्टर माइंड था। इस से पहले मई में NIA टीम ने उधम सिंह नगर के बाजपुर रातनपुरा ग्राम में NIA टीम ने लन्दन रह रहे गुरविंद्र सिंह बाजवा के यहाँ छापेमारी की। जिसका ख़ालिस्तानी आतंकी होने का शक था। वहीं सितम्बर महा में बाजपुर के ग्राम धनसारा में NIA ने एक गन हाउस के स्वामी के घर पर छापा मारा था जिसके आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का शक था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button