HaridwarBig News

वन माफियाओं का आतंक : रात के अंधेरे में काट लिए हरे भरे पेड़, वन विभाग बेखबर!

मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव में वन माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात माफियाओं ने रात के अंधेरे में आम के हरे-भरे पेड़ों को काट डाला. जानकारी मिलने के बाद से ही वन विभाग की नींद उड़ गई है. अवैध तरीके से आम के पेड़ काटकर माफिया अपनी जेबे भर रहे हैं, जबकि वैन विभाग इससे बेखबर है.

रात के अंधेरे में वन माफियाओं ने काटे हरे भरे पेड़

वन माफियाओं ने लिब्बरहेड़ी गांव में आतंक फैला रहा है. माफियाओं की गतिविधियों के कारण सरकार को हजारों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहंची तो माफिया भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर और तीन मोटर साइकिलें बरामद की हैं.

वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

टना के बाद से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या विभाग सच में इन मफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने में असफल है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है. लोगों ने सरकार से माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button