रुड़की- इसे नोट बंदी का असर कहें या बैंक प्रबंन्धक की दबंगई कि RBI और सरकार के नियमों को भी ठेंगे पर रखा जा रहा है। आलम ये है कि रुड़की में इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्कूल फीस में पुराने 500 और 1000 के नोट लेने से इंकार कर रहा है। दरअसल यहां इंडियन ओवरसीज़ बैंक में सेंट टेंस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस जमा होती है। लेकिन जब से नोटबंदी का फरमान जारी हुआ है बैंक ने भी अपने यहां पुराने 500 और 1000 के नोट लेने से मना कर दिया है। बैंक का कहना है कि तीन महीने की फीस 4750 रुपए होती है और उनके पास ग्राहक को अदा करने के लिए छोटे नोट नहीं हैं। इसके अलावा बैंक मेनेजर का कहना है की हमें स्कूल फीस के रूप में बड़े नोट स्वीकार करने की इजाज़त नहीं है हालांकि फीस का चेक हम स्वीकार कर सकते हैं। अब भला बैक प्रबन्धक को कौन समझाए कि जमा करने पर सरकार ने कोई प्रतिबंध नही लगाया है। बहरहाल छात्र और अभिभावक बैंक के रवैए से परेशान हैं। देखना है बैंक को सरकार इस मामले में क्या नसीहत देती है।