National

कौन है तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम? जिस पर लगे हैं NEET पेपर लीक कांड के आरोप

देश में NEET पेपर कांड का मुद्दा गरमा गया है। इस मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। NEET एग्जाम से एक दिन पहले पटना के जिस सरकारी गेस्ट हाउस में गड़बड़ी करने वाले गैंग और परीक्षार्थी ठहरे थे, उसे तेजस्वी यादव के प्राइवेट सेक्रेटरी प्रीतम ने बुक करवाया था।

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस कर्मचारी प्रदीप के जरिए मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक कराया। गेस्ट हाउस में जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे प्रीतम से जुड़े हुए हैं और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस हैं। प्रीतम ने दवाब बनाकर गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई। गेस्ट हाउस में रूकने के लिए आवंटन पत्र भी नहीं दिया गया था, लेकिन लोग वहीं पर रूके थे। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बिहार के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

बता दें कि प्रीतम कुमार (52) साल से बिहार के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। अगस्त 2022 में उन्हें नई पदस्थापना मिली और तेजस्वी यादव का निजी सचिव बनाया गया। प्रीतम के पिता का नाम सुभाष चंद्र निराला है। वे बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं।

अनुराग, सिंकदर और प्रीतम रिश्तेदार

वहीं सिकंदर प्रसाद यादवेंदु दानपुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर है। उसने अपने भतीजे अनुराग के नाम से गेस्ट हाउस के रुम बुक कराए थे। पुलिस अनुराग और सिंकदर दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है। माना जा रहा है कि सिकंदर पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है। उसने ही गेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों को रखवाने और गैंग की मदद से पेपर रटवाने का प्लान बनाया था। अनुराग ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा कि सिकंदर उसके फूफा हैं। वो ही गेस्ट हाउस लेकर पहुंचे थे और वहां रात भर पेपर रटवाया गया। सिकंदर और अनुराग ने अपने कबूलनामे में कहा, पेपरलीक केस के आरोपी अमित कुमार आनंद और नीतिश कुमार ने मुझसे कहा था कि हम लोग NEET, BPSC और UPSC के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक कराते हैं औ परीक्षार्थी को रटवाते हैं। बता दें कि यह गेस्ट हाउस पटना चिड़ियाघर और पटना हवाई अड्डे के पास स्थित है और NHAI के गुलजारबाग डिवीजन का है।  

Back to top button