Entertainment

Hanuman: फिल्म ‘हनुमान’ की रिलीज़ का हुआ खुलासा, निर्देशक ने पोस्टर शेयर कर साझा की डेट 

फिल्म हनुमान के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। लोग अनुमान लगा रहे है की फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी। ऐसे में फंस के लिए एक इस फिल्म को लेकर एक उड़ाते आया है। फिल्म हनुमान की रिलीज़ डेट का ऐलान हो चुका है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

तेलुगू निर्देशक प्रशांत वर्मा ने फिल्म हनुमान का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट कर फैंस को हनुमान के रिलीज़ की जानकारी दी।  फिल्म  12 जनवरी, 2024 यानी की अगले साल  संक्रांति के मौके पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

ट्वीट कर शेयर किया फिल्म का पोस्टर

साल 2021 में ‘हनुमान’ फिल्म का ऐलान हुआ था। जिसके बाद अब दो साल बाद फिल्म बन रही है। फिल्म के निर्देशक ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर जारी किया।

ट्विटर पर हनुमान का पोस्टर पोस्ट कर लिखा फिल्म पर ‘मैंने अपने जीवन के दो साल बिताए है। आपको अछि फिल्म दिखने के लिए छह महीने और बिताने के लिए तैयार हूं। ये फिल्म 2024  में संक्रांति पर रिलीज़ की जाएगी।’

पिछले साल रिलीज़ हुआ था टीज़र

फिल्म का टीज़र पिछले साल नवंबर के महीने में रिलीज़ किया था। फैंस टीज़र को देखर काफी उत्साहित थे। प्रशांत ने फिल्म से जुडी जानकारी साझा करते हुए कहा था की फिल्म के VFX पर अभी काम  बचा हुआ है।

जो की जून के अंत तक पूरा हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया था की फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा जुलाई में हो जाएगी। अब ऐसे में फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान एक जुलाई को हो गया है।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर आदि मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। इनके साथ दीपल शेट्टी, सत्या, विनय राय आदि कलाकार भी एहम भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को प्रोड्यूस निरंजन रेड्डी द्वारा किया गया है। फिल्म के टीज़र ने धमाल मचा दिया। फैंस अब फिल्म के ट्रेलर के इंतज़ार में है।

Back to top button