Big NewsTehri Garhwal

टिहरी के युवक की कोरोना से मौत, 9 दिन का बेटा बेखबर

appnu uttarakhand newsटिहरी : कोरोना ने दुनिया भर में कहर बरपा रखा है। दुनिया भर में अब तक कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। बात करें भारत की तो भारत में भी कोरोना का कहर जारी है। अभी तक भारत में कोरोना सेे 5815 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार हो चुका है।

टिहरी के युवक की कोरोना से मौत

वहीं एक बुरी खबर टिहरी समेत उत्तराखंड के लोगों के लिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिहरी मूल के रहने वाले युवक की दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत हो गयी है। बता दें कि प्रदीप लेखवार (32) पुत्र स्वर्गीय चंडी प्रसाद लेखवार, वर्तमान निवासी 96-ए बसंत कुंज कॉलोनी गुल्लधर सेकेंड संजय नगर सेक्टर 23 गाजियाबाद की मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिली है कि बीते दिनों उनका सैंपल लिया गया था और वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

जानकारी मिली है कि 32 साल के प्रदीप अपने पीछे पत्नी और 9 दिन के नवजात बेटे को छोड़ गए। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मीडिया में रिपोर्ट्स आईं थी कि उनके कुछ अन्य परिजन भी कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन उनके परिजनों ने इस बात से इंकार किया है।

Back to top button