Big News : टिहरी के युवक की ढाका में मौत, रोशन रतूड़ी ने फिर उठाई पहाड़ के लिए आवाज, सरकार से मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी के युवक की ढाका में मौत, रोशन रतूड़ी ने फिर उठाई पहाड़ के लिए आवाज, सरकार से मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

https://www.facebook.com/roshanraturi66/videos/232232164715828/

टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड के टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक के म्यूंडी गांव निवासी पवन गुसांई के बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जो की वहां कपड़ों का व्यवसाय करते थे। वहीं अब परिजनों समेत समाज सेवी रोशन रतूड़ी ने सरकार से मृतक का शव स्वदेश लाने की गुहार लगाई है।

रोशन रतूड़ी ने फिर उठाई आवाज

सब इस बात से वाकिफ हैं कि इन दिनों देश भर लॉकडाउन लागू है। फ्लाइट, ट्रेनों का संचालन बंद है ऐसे  में शव को भारत लाना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है लेकिन बीते दिनों रोशन रतूड़ी की मदद से टिहरी के कमलेश का शव दुबई से उत्तराखंड लाया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने सरकार से मदद मांगी है। ऐेसे में एक बार फिर से रोशन रतूड़ी आगे आए हैं। रोशन रतूड़ी ने फेसबुक लाइव कर बताया कि मृतक के परिवार वालों ने फोन कर उनसे मदद मांगी है। और रोशन रतूड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी सरकार तक पहुंचाई और सरकार से पहाड़ के बेटे का शव वापस लाने की अपील की है।

appnu uttarakhand newsदो साल से कपड़े के एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे

जानकारी मिली है कि म्यूंडी गांव निवासी पवन सिंह गुसाईं (44) पुत्र स्व. सुंदर सिंह बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दो साल से कपड़े के एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे। जबकि उसकी पत्नी अच्छैंदी देवी और दो बच्चे दिल्ली के नागलोई में रहते है। 2 दिन पहले ढाका से पवन के छोटे भाई केदार सिंह के फोन पर सूचना मिली कि पवन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

शनिवार को परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार को घटना की जानकारी देते हुए शव को घर वापस लाने की गुहार लगाई। विधायक पंवार ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत ने इस मामले में विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर जल्द शव घर पहुंचाने का आग्रह किया है।

Share This Article