टिहरी गढ़वाल नरेन्द्र विकासखण्ड के खांकर गांव में मुम्बई से आये दो युवकों में रिपोर्ट आने के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है। दो युवकों के कोरोना पाजिटिव आने की खबर पूरे क्षेत्र में तेजी फैल गई। क्षेत्र के प्रमुख बाजार खाड़ी के व्यापार मण्डल ने सावधानी बरतते हुये 31 मई तक सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं खाड़ी की टैक्सी युनियन ने भी 31 मई तक टैक्सी संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। विकासखण्ड प्रमुख राजेन्द्र भण्डारी ने ब्लाक कार्यालय को निर्देशित किया है कि विकासखण्ड में मुम्बई महाराष्ट्र और रेड जोन से आने वाले सभी प्रवासियों की शीघ्रता से सूचि तैयार की जाये। जिससे उनकी निगरानी और संक्रमित व्यक्ति की पहचान करने में तेजी आ सके। प्रमुख राजेन्द्र भण्डारी ने प्रधानों से भी आग्रह किया है कि रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को अलग से क्वारेन्टाइन करें।
पूर्वी मुम्बई के अकरोली रोड़, हनुमान मंदिर कांदीवली से तीन युवक दिनेश सिहं पुत्र स्व. युद्धवीर सिहं, जयवीर सिहं पुत्र गम्भीर सिहं ग्राम खांकर एवं शीशपाल सिहं पुत्र स्व. जोत सिहं ग्राम सुनारकोट 18 मई को ग्राम पंचायत खांकर के क्वारेन्टीन केन्द्र राइका, खांकर में पंहुचे। इन तीनों युवकों ने अपने संक्रमित होने की आशंका होने पर ग्राम प्रधान से जाॅच करवाने हेतु निवेदन किया। ग्राम प्रधान के द्वारा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फकोट से सम्पर्क करके इन तीनों युवकों के कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की गई। इन युवकों को श्रीदेव सुमन बेस चिकित्सालय ले जाया गया। जहाॅं पर इनके सैम्पल जाॅंच के लिये भेजे गये। जाॅंच में दिनेश सिहं और जयवीर सिहं कोरोना पाजिटिव पाये गये। शीशपाल सिहं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। कोरोना पाजिटिव युवकों को नर्सिगं कालेज, सुरसिंगधार आइसोलेशन सेन्टर ले जाया गया है। शीशपाल सिहं को श्री देव सुमन बेस चिकित्सालय में निगरानी में रखा गया है।