Tehri GarhwalBig News

मौसम का कहर : स्कूल से लौट रहे थे बच्चे, अचानक गिरा विशालकाय पेड़, दो की मौत

उत्तराखंड में मौसम कहर बरपा रहा है. टिहरी में तेज हवाओं के चलते एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट में आने से स्कूल से लौट रहे दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

विशालकाय पेड़ की चपेट में आए बच्चे

हादसा शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है. घनसाली में स्थित पिलखी नैल में दो बच्चों स्कूल से लौट रहे थे. इस दौरान बारिश और तेज हवाएं चलने लगी. जिसके चलते रस्ते पर पड़ने वाला विशालकाय चीड़ का पेड़ जमीन पर आ गिरा. तभी वहां से गुजर रहे बच्चे पेड़ की चपेट में आ गए.

राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ते थे किशोर और किशोरी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. दोनों बच्चे राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में पढ़ते थे.

मृतकों का विवरण

  • आरभ बिष्ट (16) पुत्र दरमियान सिंह निवासी पिलखी नैल , कक्षा 10, GIC घुमेटीधार
  • मानसी (14) पुत्री ईश्वर सिंह निवासी पिलखी नैल, कक्षा 9, GIC घुमेटिधार
मौसम का कहर : स्कूल से लौट रहे थे बच्चे, अचानक गिरा विशालकाय पेड़, दो की मौत
पेड़ की चपेट में आए स्कूल से लौट रहे बच्चे

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम, देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button