Big NewsTehri Garhwal

टिहरी : नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर पाले के कारण पलटी सूमो

Breaking uttarakhand newsटिहरी : नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर उत्तरकाशी से देहरादून जा रही टाटा सूमो पाला होने के कारण फिसल गई और अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर पलट गई. इस हादसे में किसी भी प्रकार की जान हानि की खबर नहीं है लेकिन सूमो में बैठे चार लोग इस हादसे में घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड़ पहुँचाया, जिन्हे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा रविवार देर रात का है। नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पालाग्रस्त है जिसमें फिसलने से अब तक कई हादसे हो चुके हैं औऱ कईलोग घायल हो चुके हैं। इस हादसे का कारण भी पाले में फिसलना बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से थत्यूड़ से सड़कमार्ग के पालाग्रस्त क्षेत्रो में चूना डालने की माँग की है और काफी समय से ये मांग करते आ रहे हैं लेकिन किसी के भी कान में जूं तक नहीं रेंगी।

Back to top button