टिहरी- भले शासन-प्रशासन जनता को हर सुख-सुविधा और सुरक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराने के लाख दावे करते हों लेकिन ये सारे दावे आज उस वक्त फेल होते दिखे जब टिहरी के कोट गांव में लोग भूस्खलन की जद में आ गए थे और मौके पर SDRF(रेस्क्यू) टीम घंटों बाद पहुंची.
4 घंटे बाद वहां पहुंची SDRF की टीम
जी हां टिहरी (घनसाली विधानसभा) बूढ़ाकेदार क्षेत्र के कोट गांव के लोग भूस्खलन के कारण मलबे में दब गए थे तब पुलिस प्रशासन औऱ सरकार लोगों को दिलासा दे रही थी कि घटनास्थल के रेस्क्यू टीम(SDRF, QRT) की टीम निकल पड़ी है, लेकिन हद तो तब हो गई जब प्रशासन केवल और केवल दावे ही करता रहा औऱ घटनास्थल पर काफी देर तक SDRF की टीम नहीं पहुंच पाई इसका कारण है बदहाल सड़कें जिससे कई लोगों की जानें पहले भी जा चुकी हैं लेकिन सब मानों बहरे से हो गए हैं.
स्थानीय लोग और पुलिस अधिकारी ने चलाया रेस्क्यू
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू चलाया और एक के बाद एक 6 शव औऱ एक घायल को बाहर निकाला. उस दौरान भी प्रशासन यही दावा करता रहा की एसडीआरएफ टीम मौके के लिए निकल चुकी है लेकिन लगभग 3-4 घंटों तक वहां SDRF की टीम नहीं दिखी.
शासन औऱ PWD ने लगाया पलीता
पुलिस प्रशासन के कामों के आगे रुकावट बनने का कारण साफ तौर पर शासन और PWD को माना जाएगा. क्योंकि पुलिस एसडीआरएफ टीम का मौके पर लेट पहुंचने का मुख्य कारण था टूटी सड़कें. जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि प्रशासन के कामों को पलीता लगाने का काम जरुर शासन और PWD ने किया.
घटिया सामग्री का प्रयोग कर बनाई जाती हैं सड़कें जो होती हैं कुछ ही दिन की मेहमान
क्योंकि न तो क्षेत्रीय विधायक इसका संज्ञान लेता है और न जनता की शिकायत के बाद शासन. और अगर जानकारी से किसी को अवगत कराते भी हैं औऱ अगर गलती से सड़क निर्माण कार्य शुरु हो भी जाए तो घटिया सामग्री का प्रयोग कर सड़कें बनाई जाती हैं जो कुछ ही दिन की मेहमान होती हैं.
जानकारी में पता चली ये बात
जी हां जानकारी में पता चला है कि बूढ़ाकेदार के ऊपर इलाके की तरफ सड़कों का हाल बेहाल है. लगभग तीन किमी तक सड़के टूटी पड़ी है. स्थानीय लोग भी पैदल चलकर बढ़ी मुश्किल से घटनास्थल तक पहुंचे. आपको ये भी बता दें बूढ़ाकेदार के ऊपरी इलाके की तरफ जहां सड़कें टूटी हैं वो प्रधानंत्री सड़क योजना के अंतर्गत आती है. बात अगर देहरादून की भी करें तो सड़कों के हाल बद से बदतर हैं. लेकिन शासन गहरी नींद में किसी को जनता की तकलीफ नहीं दिख रही.
लोक निर्माण विभाग औऱ सरकार है कान में उंगुली धरे
ये पहली बार नहीं है जब घनसाली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाल हालत का जिक्र हुआ हो इससे पहले भी ग्रामीण कई बार खराब सड़कों की शिकायत और सड़क निर्माण के लिए प्रयोग की जाने वाली खराब क्वालिटी की सामग्री के लिए हल्लाबोल चुके हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग औऱ सरकार कान में उंगुली धरे है.