टिहरी गढ़वाल : इन तस्वीरों को देखकर और उत्तराखंड पुलिस की टीम का काम देखकर आप भी पुलिस जवानों को सैल्यूट करेंगे। जी हां जो तस्वीर और देख रहे हैं वह टिहरी गढ़वाल की घनसाली पुलिस की टीम है जो कि लोक डाउन के चलते गरीब असहाय लोगों को घरों घरों तो राशन पहुंचा रही है लेकिन खुद जंगलों में खाना खा रही है यह तस्वीर काफी मार्मिक है जिसे देख आप भी सैलूट करेंगे।
दरअसल लॉक डाउन के बाद बाजारों सड़कें सुनसान हो गई है जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। वाहनों पर पूरी तरह से रोक लग गई है जिसके बाद पहाड़ों पर जीवन यापन करने वाले लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं। पहाड़ों पर जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों के सामने खाद्य सामग्री की कमी होने लगी क्योंकि दुरस्त क्षेत्रों के लोगों के पास बाजारों तक पहुंचने के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं है। ऐंसे में ग्रामीण बाजारों तक पहुचे भी तो कैंसे पहुचें।
लॉक डाउन के बीच घनसाली पुलिस ने एक मुहिम शुरू की और सड़क मार्ग से कई किमी की दूरी तय कर दूरस्थ क्षेत्रों में जीवन यापन करने वाले गरीबों के घर तक राशन पहुचाने का बीड़ा उठाया और गरीबो के घर राशन पहुचाई जिससे गरीबों को काफी राहत मिलती नजर आ रही है।
दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार गांवों से काफी दूर स्थित हैं ऐंसे में लॉक डाउन होने के बाद लोग बाजारों तक नही पहुँच पा रहे हैं बाजार दूर होने की वजह से ग्रामीण अगर अपने घरों से बाजारों की ओर निकलते भी है तो समय पर बाजार नही पहुँच पा सकेंगे और अगर बाजार तक पहुँच भी गए तो घर समय पर नही लौट पाएंगे ऐंसे में घनसाली थाना पुलिस गरीबों के लिए देवदूत बनकर कार्य कर रही है गरीबो तक घनसाली पुलिस के जवान कई किमी0 की पैदल दूरी तय कर जरूरी सामान पहुँचा रही है।
हैरानी तो तब हुई जब ग़ांव की अधिक दूरी की वजह से पुलिस के जवान अपने खाने की व्यवस्था भी जंगलों में ही करनी पड़ रही है।घनसाली पुलिस के जवानों का एक वीडियो सामने आया जिसमे घनसाली पुलिस के जवान खुद भी जंगल के बीच खाना खाते नजर आ रहे हैं। खुद की परवाह न करते हुए पुलिस के जवान गरीबो के घर जाकर राशन वितरित कर रही है जिससे गरीब अपना पेट भर पा रहे हैं।