highlightTehri Garhwal

टिहरी हादसे में 9 बच्चों की मौत, सभी बच्चे 5 साल से 13 साल के बीच के

khabar ukटिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल मदननेगी जा रही मैक्स खाई में गिर गई, कुछ छात्रों की मौत की खबर। जो घायल हैं उन्हें सीधे एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाये जाने की आवश्यकता है। मैक्स जीप में करीब 18 छात्र बताए जा रहे हैं। जिसमें विभिन्न स्तर पर 9 छात्रों की मौत की पुष्टि हो रही है। प्रतापनगर क्षेक्र के गांव में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है।

khabar ukवहीं अभी भी टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं मौके पर प्रताप नगर के एसडीएम अजयवीर सिंह पहुंचे. जिन्होंने जानकारी दी है कि वैन में 19 छात्र सवार थे. जिसमें 9 छात्रों की मौत हो गई है। घायलों को बौराड़ी नई टिहरी अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

डॉक्टरों ने एसडीएम को बताया कि तीन छात्रों की हैड इंजरी हुई है। उन्हें बौराड़ी से एअर लिफ्ट किया जायेगा। अभी शासन में हेलिकॉप्टर भेजने की बात हुई है। घायलों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश हो रही।

Back to top button