टिहरी- टिहरी घनसाली विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ाकेदार के कोट गांव में एक और शव मलबे से बाहर निकाला गया. गौर हो कि भूस्खलन के कारण मलबे में 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी जिसमें एक के बाद एक अब तक 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं औऱ साथ ही एक घायल लड़की को सकुशल बाहर निकाला गया.
अब तक पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से कुल 7 लोग निकाले गए हैं. अभी भी टीम का रेस्क्यू जारी है. कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया जिसमें बच्चे भी शामिल हैं.
वहीं इस हादसे पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया औऱ हर सम्भव मदद का भरोसा लोगों को दिया.