पहाड़ों पर गुलदार का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार गुलदार के हमलों के मामले सामने आने के बाद पहाड़ों पर भय का माहौल है। ऐसा ही एक मामला टिहरी जिले से सामने आया है जहां गुलदार ने घात लगाकर युवती पर हमला किया है।
टिहरी जिले के कंडियाल गांव में गुलदार ने घात लगाकर एक युवती पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती का नाम अंजलि है और वह दिव्यांग है। गुलदार ने युवती पर उस समय हमला किया जब युवती गांव में ही पड़ोस के घर में जा रही थी।
शोर मचाया तो बची जान
युवती के शोर मचाने के बाद गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। इसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने किसी तरह युवती को बचाकर अस्पताल पहुंचाया। युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों ने गांव के लोगों से अकेले रात में बाहर ना निकलने की अपील की है।
घटना की सूचना मिलते ही वन रेंजर मुकेश रतूड़ी भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने युवती का हाल जाना। उन्होंने कहा है कि विभाग की ओर से युवती को अनुमन्य सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से रात में अकेले घर से बाहर ना निकलने की अपील की है।