Tehri Garhwal

टिहरी गढवाल : 40 किलो 375 ग्राम अवैध डोडा के साथ दो गिरफ्तार

Breaking uttarakhand newsटिहरी गढ़वाल : थत्यूड पुलिस ने शुक्रवार को 40 किलो 375 ग्राम अवैध डोडा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि टिहरी एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में नेश के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थत्यूड़ पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. थत्यूड़ पुलिस ने अलमस बैंड से 1 किमी पहले बतरफ भवान में दिनेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम चकवाली थाना/तह0 रामपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 33 वर्ष औऱ भूरा पुत्र रूपचंद निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष को क्रमशः 21.175 किलो और 19.200 किलो अवैध डोडा सहित गिरफ्तार किया। बरामदा माल मुज्मिमान के आधार पर थाना थत्यूड पर  मु0अ0स0-27/19, 28/19 धारा 8/15 NDPS ACT  बनाम क्रमशः दिनेश व भूरा पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम   

1.उनि कैलाश चन्द्र

2.का. 202 cp धर्मपाल

3.का. 296 ना0पु0 कमलेश कुमार

Back to top button