highlightTehri Garhwal

टिहरी की घनसाली पुलिस का शराब तस्करों पर शिकंजा, लाखों की कीमत की शराब जब्त

टिहरी : देर रात घनसाली पुलिस को बडी़ कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन में लाखों की कीमत शराब बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मे देर रात एक पिकअप वाहन घनसाली से चमियाला की ओर तस्करी के लिए जा रहा है। घनसाली पुलिस ने वाहन का पीछा किया। चालक ने वाहन भगा दिया लेकिन घनसाली पुलिस ने चमियाला लाटा के पास शराब के वाहन को पकड़ लिया। किसी तरह वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने लाखों की शराब जब्त की और वाहन को सीज किया है और फरार शराब तस्कर और चालक की खोजबीन के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है दरअसल उत्तराखंड में कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से सप्ताह में तीन दिन ही शराब की दुकाने संचालित की जा सकती है जिस लिए लोगों को शराब पूर्ति के लिए शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब की तस्करी करने में जुटे है

Back to top button