टिहरी: नरेंद्रनगर में बगड़धार के पास एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा। इस सड़क हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। जबकि एक शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बीती रात तकरीबन 1 बजकर 11 मिनट पर डंपर UK07 0168 ऋषिकेश से चंबा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसमें ड्राइवर मकान सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह आयु 25 वर्ष, ग्राम कुल्डी, पट्टी कन्डयारस्यूं, जनपद पौड़ी गढ़वाल की मौत हो गई। जबकि विजय पुत्र राजाराम आयु 45 वर्ष जनपद बिजनौर घायल है जिसे संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर में भर्ती करवाया गया है।