Tehri Garhwal

टिहरी DM का आदेश : लैबर कैंपो में रह रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य का रखें विशेष ख्याल, छूट मिलने के साथ दी कडी़ हिदायत

टिहरी : कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी डॉ. वी०षणमुगम ने एनआईसी से वीसी के माध्यम से सब-डिवीज़न अधिकारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वेदर फोरकास्ट में अगले 3-4 दिनों तक रुक रुक कर बारिश की संभावना को दखते हुए जॉब साइड के लैबर कैंपो में रह रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। ग्रीन जोन( जनपद) क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों/बाजारों (शॉपिंग काम्प्लेक्स/मॉल क्लोज) में दुकानें खोले जाने की अनुमति से पूर्व व्यापार मण्डल के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए इस शर्त के साथ अनुमति दी जाय कि किसी भी हाल में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टनसिंग का उलंघन नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि गाइडलाइन का अनुपालन न होने की दशा या उलंघन करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में रेस्टोरेंट, ढाबा, हेयर सलून, ब्यूटी पार्लर पूर्णत बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने बाजार क्षेत्र में दुकानों के खुलने संबंधी रोस्टर या समयावधि निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। कहा कि अनुमति दिए जाने से पूर्व कोविड-19 के फैलने की गति को ध्यान में रखना आवश्यक है। ताकि लॉक डाउन, सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन के साथ-साथ जनमानस की समस्याओं को भी कम किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य संक्रमण को रोकना है। इसके साथ ही जनपद की आमजन को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आजीविका के विकल्पों पर प्लान तैयार करते रहने के लिए उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए है।

Back to top button