Dehradun : टिहरी : खंड शिक्षा अधिकारी का किया घेराव, गुस्साए अभिभावकों ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी : खंड शिक्षा अधिकारी का किया घेराव, गुस्साए अभिभावकों ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
Breaking uttarakhand news

टिहरी (हर्षमणि उनियाल) : शिक्षक छात्र-छात्राओं को सही दिशा व दशा देने वाला होता है. गुरु की मदद से बच्चा अपनी मंजिल तक पहुंचता है. लेकिन टिहरी के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज धोपड़धार में छात्र-छात्राओं का जीवन अंधकार में है. बच्चे स्कूल तो जाते हैं लेकिन उन्हें शिक्षा देने वाला, मार्गदर्शक शिक्षक स्कूल में नहीं हैं. शिक्षक पहाड़ नहीं चढ़ना चाहते हैं जिससे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. बता दें कि शिक्षक की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं और अब गुस्सा की आग फैल गई है क्यों हालात जस के तस हैं.

शिक्षा मंत्री का कर चुके हैं पुतला दहन

वहीं 12 दिसंबर को इसी क्रम में शिक्षक आंदोलन संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण बाजार धोपड़धार में धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार अरविंद पांडे का पुतला दहन कर नारे बाजी की गई लेकि कोई परिणाम नहीं आया.

खंड शिक्षा अधिकारी का घेराव, 30 किमी दूरे पहुंचे अभिभावक

जिसके चलते आज शिक्षक आंदोलन संघर्ष समिति द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज धोपड़धार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भारी बर्फभारी के बीच खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना के कार्यालय में धरना प्रदर्शन नारेबाजी की गई औऱ साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी का घेराव किया. इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मांग को विभाग के उच्च स्तर तक पहुंचा कर जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया. भारी हिमपात के बाद भी अभिभावक छात्रों के भविष्य की पीड़ा लेकर 30 km दूर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे.

अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को दिया अल्टीमेटम

वहीं इसके बाद अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को 7 दिन का अल्टीमेटम देेते हुए कहा कि अगर 7 दिन के अंदर समस्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती है तो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आमरण अनशन और अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग शासन एवं प्रशासन की होगी.

शिक्षा विभाग का राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज से सौतेला व्यवहार -नित्यानंद 

इस मौके पर शिक्षक आंदोलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष नित्यानंद कोठियाल ने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरियां हैं जो कि स्वीकृत पदों पर शिक्षकों की विगत 10 वर्षों से नियुक्ति नहीं हो पा रही है. कहा कि अगर इसी तरह शिक्षा विभाग का रवैया सौतेला व्यवहार राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज धोपड़धार के साथ किया जाता रहा तो अगले 7 दिनों में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी. अध्यक्ष ने सरकार के साथ ही शिक्षा विभाग से प्रश्न पूछते हुए कहा कि जब साल भर छात्रों को विभाग द्वारा शिक्षकों की ब्यवस्था मुहैया ही नहीं करवाई जाती है तो विभाग किस आधार पर छात्रों से परीक्षाएं सम्पन्न करवाई जाती हैं और छात्रों का मानसिक उत्पीड़न किया जाता है.

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बासमती घटाता कनिष्ठ प्रमुख नौटियाल ने अपना पूर्ण समर्थन शिक्षक आंदोलन संघर्ष समिति को दिया. बताया की हम शासन प्रशासन से इस बारे में बात करेंगे और जल्द ही राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज धोपड़ धार के लिए शिक्षकों की व्यवस्था जाएगी.

इस मौके पर ग्राम प्रधान जसवीर सिंह रौतेला, पूर्व प्रधान विनोद लाल, ग्राम प्रधान अनूप राणा, उदय नंद सेमवाल, कलम सिंह राणा, पूर्व प्रधान विजय भंडारी, एसएमसी अध्यक्ष बलदेव लाल, प्रदीप त्रिकोटिया, नितिन राणा, विजय राणा, कमल सिंह राणा, मदन राणा, बाल सिंह रौतेला, सुरेश चंद, लक्ष्मण सिंह, मानसिंह, रवि परमार, नितेश शाह, सुरेंद्र भट्ट समेत अभिभावक, समाज सेवक, शिक्षा प्रेमी जनप्रतिनिधि समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहेl

Share This Article